देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड की गरीब जनता को मुफ्त बिजली देने के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता द्वारा देवभूमि की जनता को भिखमंगा बताए जाने के विरोध में एवं ज्वलंत जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को आज राजभवन के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान, प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरसाली, जसपुर के संगठन मंत्री, अभिताभ सक्सेना, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद एडवोकेट, विनोद कुमार, प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार, सीमा कश्यप, उपमा, कमला थापा, प्रकाश कुमार, देहरादून के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आकाश सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों वरिष्ठ नेता आज जब प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने के मुद्दे पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड की जनता को भिखमंगा कहे जाने के विरोध में तथा प्रदेश की जनता की अन्य ज्वलंत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें राजभवन के सामने रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।
इस दौरान आप नेताओं की पुलिस से जोरदार झड़प हुई। आप नेता दीपक बाली ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है और जनता के साथ साथ विपक्ष की आवाज को भी दबाना चाहती है। जब-जब प्रदेश सरकार को जनता के हितों के बारे में बताने हेतु आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरती है तब तब भाजपा सरकार पुलिस को आगे कर देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता के हित में कोई भी घोषणा करें तो सब सही लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड आकर यदि प्रदेशवासियों को फ्री बिजली देने की बात कह दी तो भाजपा आपा खो बैठी और उसके नेताओं ने प्रदेश की जनता को भिखमंगा तक कहकर अपमानित करना शुरू कर दिया। भाजपा को इस मुद्दे पर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
आप नेता बाली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्री गैस कनेक्शन और फ्री राशन देने की घोषणा करें तो भाजपा उसे बहुत अच्छा बताती है और फूली नहीं समाती और यदि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की भोली भाली और गरीब जनता के हित में बिजली फ्री देने की मांग करती है तो उसे गलत बताया जाता है और जनता का अपमान किया जाता है। आखिर क्यों? लोकतंत्र में भाजपा का यह दोहरा और घिनौना चरित्र क्यों? भाजपा को माफी मांगनी चाहिए। उत्तराखंड की महान जनता भाजपा के इस तानाशाही और जनविरोधी चरित्र को भली-भांति देख रही है और समय आने पर उसे सत्ता से हटाने के लिए तैयार बैठी है।
बता दें कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर सभी ‘आप’ नेता चिलचिलाती धूप में सड़क पर ही बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी में बैठा कर पुलिस लाइन ले गई।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भाजपा सरकार चाहे कितना भी दमनात्मक रवैया अपना लें मगर आम आदमी पार्टी जनता के हित में संघर्ष करने से कतई पीछे नहीं हटेगी। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फ्री में बिजली मिल सकती है तो वह भी तो भिखमंगे हुए। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है और यहां की बिजली पर मुख्यमंत्री या मंत्रियों के अलावा गरीब जनता का अधिकार है। जनता को ही फ्री बिजली मिलनी चाहिए और इस मुद्दे पर जनता का अपमान करने वालों को माफी मांगनी चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना ही होगा कि भाजपा द्वारा प्रदेश की जनता का अपमान क्यों किया गया? आम आदमी पार्टी प्रदेशवासियों के हित में सड़कों पर उतर चुकी है और अब वह सरकार के किसी भी दबाव में नहीं आएगी और जनता के लिए उसकी समस्याओं के निदान हेतु किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।
उन्होंने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते बल्कि वर्दी का सम्मान करते हैं। गिरफ्तार आप नेताओं ने प्रदेश की जनता के हित में जब रिहा होने से इनकार कर दिया तो पुलिस को मजबूरन उन्हें जेल भेजने की तैयारी करनी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार आप नेताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था जिसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।
आप नेता दीपक बाली ने कहा कि हम सरकार के किसी भी दमनात्मक रवैये से डरने वाले नहीं और अब प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आमने सामने की टक्कर होगी। भाजपा को पता चल गया है कि दिल्ली की तरह अब उत्तराखंड से भी उसका सफाया होने जा रहा है इसलिए वह घिनौनी हरकतों पर उतर आई है।