आप प्रत्याशी दीपक बाली को जिताने को जनता है तैयार : अमन बाली

0
236

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली ने कहा कि काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली को आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में जीत दर्ज कराने के लिए जनता तैयार हो गई है।
अमन बाली ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि देश की आजादी के बाद से ही काशीपुर को जिला बनाने की मांग यहां के क्षेत्रवासी कर रहे हैं लेकिन कभी किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। तीन-तीन पीढ़ियां जिला बनाने के सपने को लेकर आंदोलन करती चली आ रही हैं और दो-दो पीढियां तो जिला बनाने का सपना लेकर स्वर्ग भी सिधार चुकी हैं लेकिन राजनीतिक दलों ने आज तक काशीपुर को जिला नहीं बनाया।
बाली ने कहा कि इससे भी अधिक शर्म की बात और क्या होगी कि भाजपा ने पिछले 4 चुनाव केवल जिले के मुद्दे पर जीते लेकिन हर बार काशीपुर की जनता को जिले के नाम पर निराशा के सिवाय कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी को जनता के मिल रहे भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद के चलते आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को जीत को ओर अग्रसर बना रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता कांग्रेस-भाजपा के मकड़जाल में अब नहीं आने वाली। जनता अब आम आदमी पार्टी को विकास के रूप में देख रही है।
अमन बाली ने क्षेत्र की जनता से आवाहन किया कि इस बार नव परिवर्तन के रूप में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली को भारी वोटों से विजयी बनाकर काशीपुर को विकास को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयार हो जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here