मेरठ (महानाद) : एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू बनकर 4 युवतियों से शादी करने और उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद के रहने वाले अब्दुल सलाम ने विगत पंद्रह सालों में चार युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर शादी की और उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। उसकी सच्चाई का पता चलने पर एक महिला ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी अब्दुल सलाम ने विक्की के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस तथा अनिल सैनी के नाम से आधार कार्ड बनवा रखा है। उसने सदर बाजार थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से दस साल पहले शादी की थी।
उक्त महिला अपने पति से अलग रहती है। अब्दुल सलाम महिला के घर की बिजली ठीक करने गया था। तभी उसने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ उसी के घर में ही दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान अब्दुल सलाम की पहली पत्नी पिंकी को उसके संबंधों का पता चल गया और वह उस महिला के घर पहुंच गई और उसने उसे बताया कि उक्त युवक अनिल सैनी नहीं बल्कि अब्दुल सलाम है। पिंकी के आरोपी सलाम से 12 साल की एक बेटी भी है। उसने बताया कि 15 साल पहले अब्दुल सलाम बुलंदशहर से मेरठ आया था और बिजली मिस्त्री का काम करने लगा। यहां पर उसने अपना नाम अनिल सैनी रख लिया। उसने पिंकी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया था। पिंकी के बाद उसने मुरादाबाद जिले की रूही और मोनिका को भी अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी की और उनके भी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया था। अब्दुल सलाम की सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा ने बताया कि अब्दुल सलाम ने विक्की पुत्र भूरे लाल के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस बना रखा है जबकि उसके आधार कार्ड पर नाम अनिल सैनी लिखा है। उसने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड कैसे बनवाया इसकी जांच की जा रही है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि अब्दुल सलाम बड़ा ही शातिर अपराधी है। टीम बनाकर उसकी पूरी पड़ताल की जा रही है। अब्दुल ने कई हिंदू नाम से आइडी बना रखी थी। देखा जा रहा है कि अब्दुल उक्त आइडी का प्रयोग कर कोई अन्य अपराध में तो लिप्त नहीं है।