एबीवीपी ने आयोजित किया दीपोत्सव – एक दीया शहीदों के नाम

0
331

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पालिका प्रांगण में दीपोत्सव – एक दीया शहीदों के नाम द्वारा शहीद सैनिकों को याद कर शहीदों के बलिदान को नमन किया।

इस दौरान जिला संयोजक करन भारद्वाज ने कहा कि सैनिक हमारे देश की शान है, हम देशवासियों की रक्षा के लिए हमेशा बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। जहां तक कि सनातन धर्म में जितने भी बड़े-बड़े त्यौहार होते हैं उसके लिए भी अपने घर परिवार में नहीं आ पाते। देश की सेवा में समर्पित होकर भारत माता की सेवा में लगे ऐसे हमारे वीर जवानों को हृदय से नमन है।

कार्यक्रम में मनोज जीना, सजल मेहरोत्रा, दिव्यांशु शर्मा, नवनीत चौहान, हर्षित चौहान, अंशु पाल, अभिषेक बलौदी, सुधाुशु शर्मा, सचिन रावत, वंश रस्तौगी, कपिल कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here