सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने तोड़फोड़, आगजनी कर गाली गलौज व पथराव करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दि. 08.12.2023 को थाना कोतवाली पर तहजीब बानो पत्नी मेहताब निवासी ग्राम हिम्मतपुर, ब्लॉक पीरूमदारा, रामनगर की तहरीर बाबत खुद के घर पर में अभियुक्तगणों द्वारा लाठी डण्डों से मारपीट, गाली गलौज तथा पथराव कर आगजनी करने की दाखिल की थी, जिस आधार पर थाना कोतवाली में धारा 147/148/149/ 323/ 336/436/504 अआइ्रपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उक्त अभियोग के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त सतपाल सिंह उर्फ सूरज चौधरी (36 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पापड़ी, पीरूमदारा, रामनगर को सहारफाटा, लमगढ़ा, अल्मोड़ा से तथा पूरण शर्मा (61 वर्ष) पुत्र मथुरादत्त शर्मा निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक, पीरूमदारा, रामनगर को पुलिस चौकी पीरूमदारा गेट से गिरफ्तार किया गया।