ट्रेक्टर पर जबरदस्ती बैठाकर गड्डे में गिराकर रीढ़ की हड्डी तोड़ने का आरोप

0
291

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने ट्रेक्टर चालक पर उसके पति को जबरन ट्रेक्टर पर बैठाने व बाद लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर उसके पति को ट्रेक्टर से गिराकर बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जनपद मुरादाबाद के मेहलकपुर निजामपुर निवासी रेखा पत्नी बंटी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर के ग्राम प्रतापपुर के गढ़ीगंज में रिश्तेदारी में आये हुए थे। विगत 7 जुलाई को गढ़ीगंज निवासी अजय पुत्र मलिक राम ने उनके पति को जबरदस्ती अपने ट्रेक्टर पर बैठा लिया तथा लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर ट्रेक्टर को गड्ढे में गिरा दिया जिससे उसके पति की रीढ़ की हड्डी टूट गई। जिनका गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।