सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : सितारगंज चीनी मिल से किसानों के लाखों रुपये का गबन करने वाले आरोपी एवं 15 हजार के ईनामी को 2 साल बाद एसटीएफ ने हरिद्वार के लक्सर से गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर से विगत 2 वर्ष से फरार चल रहे शातिर ईनामी अपराधी को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा गोपनीय सूचना पर देर रात में लक्सर, हरिद्वार से गिरफ्तार कर सम्बन्धित थाने में दाखिल किया गया है।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया ईनामी गुरमीत पंवार चीनी मिल सितारगंज में पिराई सत्र 2021-22 में आउटसोर्स के माध्यम से गन्ना तौलने के कार्य हेतु रखा गया था। क्रय केन्द्र गांगीगिधौर पर सेन्टर इंचार्ज के रुप में कार्य के दौरान पिराई सत्र 2021-22 का समापन 17 अप्रैल 2022 को हो गया, किन्तु आरोपी द्वारा सरकारी दस्तावेजों को चीनी मिल में जमा नहीं किया गया। गुरमीत पंवार द्वारा गन्ना सेंटर पर किसानों से प्राप्त पर्चियों में हेर फेर कर सरकारी संपत्ति का गबन किया गया था। जिस पर थाना खटीमा में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके उपरान्त ही आरोपी फरार चल रहा था।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी विगत 2 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिसे उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने सटीक पतारसी सुरागरसी करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से लक्सर, हरिद्वार से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।