बस में अध्यापिका पर स्प्रे छिड़क कर बेहोश कर अश्लील हरकत करने का आरोप

0
592

देहरादून (महानाद) : एक अध्यापिका ने तीन लोगों पर बस में स्प्रे कर उसे बेहोश कर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यूपी के सहारनपुर जिले में एक विद्यालय में तैनात देहरादून की एक महिला अध्यापिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 जून की सुबह लगभग 7 बजे उसके पति ने ड्यूटी पर जाने के लिए उसे मोटरसाईकिल से देहरादून आईएसबीटी बस अड्डे पर छोड़ा। जहां से वह सहारनपुर की बस में बैठकर ड्यूटी जाने के लिए निकल गई। महिला ने बताया कि जब वह पति के साथ आईएसबीटी आ रही थीं तो उसे लगा जैसे उसका कोई पीछा कर रहा है, यह बात उसने अपने पति को भी बताई थी।

अध्यापिका ने बताया कि 21 जून की शाम को अपनी ड्यूटी से लौटते समय रात्रि 9 बजे वह गणेशपुर से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बैठी। बस के कंडक्टर ने उसे अपनी दूसरी तरफ वाली सीट पर बैठा दिया। इसी दौरान तीन व्यक्ति एक साथ बस में चढ़े जिसनमें से 2 लोग उसकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ गए तथा एक व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठ गया। उसमें से एक व्यक्ति ने कंडक्टर को 500 रुपये दिए और कहा कि बाकी के आप रख लो। इसके बाद उसी व्यक्ति ने 500 रुपए का एक और नोट कंडक्टर को दिया।

अध्यापिका ने बताया कि थोड़ी देर बाद तीनों में से एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर स्प्रे मारा, स्प्रे से उसके हाथ और पांव ने काम करना बंद कर दिया, उसे बस उनकीबातें सुनाई दे रही थीं। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे एक चादर से ढक दिया और कंडकटर से बस की लाइट बंद करवाकर आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। कंडक्टर को बुलाकर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here