हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने रामलीला में चचेरे भाई की हत्या कर फरार हुए आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनांक 8.10.2024 को आशु जोशी पुत्र स्व. उमेश चन्द्र जोशी निवासी घूनी नं. 1, कठघरिया, थाना मुखानी, जिला नैनीताल व अंशू जोशी पुत्र स्व. किशोर चन्द्र जोशी निवासी उपरोक्त ने एक तहरीर दी जिसमें ग्राम पूरनपुर नैनवाल, लामाचौड़, हल्द्वानी निवासी कल्पना नैनवाल पत्नी उमेश चन्द्र ने बताया कि दिनांक 7.10.2024 की रात्रि लगभग 10.50 बजे कमलुआगांजा, रामलीला, हल्द्वानी में दिनेश चंद्र नैनवाल ने उसके पति उमेश नैनवाल की रामलीला देखने के दौरान जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी और अपने साथी दीपक बुधानी के साथ भाग गया। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा103 (1) बीएनएस बनाम दिनेश नैनवाल व दीपक बुधानी पंजीकृत किया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उनके (एसएसपी नैनीताल) द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल पुलिस टीम गठित कर मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश में चौकी लामाचौड़ क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति फार्मग्रिल रेस्टोरेन्ट के पास से आता दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिस पर पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि वह अभियुक्त दिनेश नैनवाल था।
पूछताछ करने पर दिनेश नैनवाल ने बताया कि उसके चाचा हेम चन्द्र नैनवाल की लगभग 18-19 बीघा जमीन पूरनपुर नैनवाल में थी, जिनका कोई वारिस नहीं था। जिनकी मृत्यु भी लगभग 03-04 महीने पहले हो गयी थी। जमीन को लेकर मृतक उमेश चन्द्र नैनवाल से विवाद चल रहा था, सभी नैनवाल रिश्तेदारो द्वारा उक्त जमीन को स्कूल या पार्क या किसी सामाजिक संस्था को दान करने पर सहमती जतायी थी। परन्तु मृतक उमेश नैनवाल द्वारा इसमे आपत्ति जतायी जा रही थी और वह जमीन को लेकर विवाद कर रहा था, जिस कारण उसने दिनांक 7.10.2024 को कमलवागांजा रामलीला ग्राउण्ड मे गुस्से में आकर उसे गोली मार दी।
अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से 1 तमंचा 312 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को उसके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये दिनांक 8.10.2024 को देर रात्रि फार्मग्रिल रेस्टोरेन्ट के पास से हिरासत में लिया गया तथा उससे बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर अभियोग मे 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी विजय सिंह मेहता, एसआई नीरज भाकुनी, पंकज जोशी, संजीत राठौर, बलवंत कम्बोज, हे.कां. ललित श्रीवास्तव, कां. चन्दन नेगी, धीरज सूगड़ा, गणेश गिरी, सुरेश देवड़ी, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह, जीवन कुमार, अरविन्द बिष्ट तथा राजेश बिष्ट शामिल थे।
Spot on with this write-up, I truly assume this web site wants way more consideration. I’ll probably be once more to learn much more, thanks for that info.
Spot on with this write-up, I truly assume this web site wants way more consideration. I’ll probably be once more to learn much more, thanks for that info.