एडीएम ने ई-चौपाल के माध्यम से सुनीं नानकमत्ता के ग्राम ओदली की समस्याएं

0
307

रुद्रपुर (महानाद) : एडीएम जय भारत सिंह ने शनिवार को ई-चौपाल के माध्यम से नानकमत्ता के ग्राम ओदली की समस्याएं सुनी। ई-चौपाल मे कुल 15 समस्याएं दर्ज हुई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। सर्वाधिक समस्याएं, विद्युत, सीसी रोड, पानी से सम्बन्धित थीं।

प्रमुख समस्याओं में सुनीता देवी ने सिंचाई के लिये निःशुल्क विद्युत लाईन लगाने, रामपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह ने विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग रखी, जिसपर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।

सूरज कुमार ने टूटी सड़क को ठीक करने की मांग पर एडीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्तमान में बरसात के सीजन को देखते हुये मरम्मत करें। राकेश सिंह, रंजीत सिंह, रविन्द्र कुमार, राजकुमार, मान सिंह ने सीसी मार्ग निर्माण करने की मांग पर एडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम सभा की बैठक कराकर प्रस्ताव बनाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

विरेन्द्र सिंह ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सड़क खोदकर पाईप लाईन के उपरांत सड़क की मरम्मत करने की मांग पर एडीएम ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाइप लाईन में पानी की टेस्टिंग कर सड़क को शीघ्रता से मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। सुनीता देवी ने खराब हैण्डपम्प को ठीक कराने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हैण्ड पम्पों को चैक कर तत्काल मरम्मत करना सुनिश्ति करें। दक्षिणी देवी ने सार्वजनिक शौचालय मांग रखी जिसपर अपर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मौके का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें।

ई-चौपाल में अधिशासी अभियन्ता विद्युत चन्दन सिंह, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार आदि सम्बन्धित अधिकारी ऑनलाईन के माध्यम से शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here