काशीपुर : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा, वसूला 60 हजार का जुर्माना

0
2679

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सोमवार को नगर निगम व राजस्व विभाग की टीमों ने मुख्य बाजार, नई सब्जी मंडी, एससी गुड़िया मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी और किला बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाई गई स्लैब तोड़ दी और लोहे के जाल वेल्डिंग मशीन से कटवा दिए। टीम ने अतिक्रमणकारियों से जब्त किया गया सामान निगम के गोदाम में पहुंचवाया और 80 से अधिक दुकानदारों का चालान कर 60 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला।

बता दें कि मौहल्ला रहमखानी निवासी मनोज कौशिक ने नई सब्जी मंडी, मेन बाजार और एससी गुड़िया मार्ग (रतन सिनेमा रोड) पर अतिक्रमण को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक प्रशासन ने बीती 12 अक्टूबर को बाजार की 20 फुट सड़क छोड़कर दोनों ओर पीली पट्टी डाली थी।

सोमवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, एसएनए विनोद लाल शाह, तहसीलदार यूसुफ अली, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, कानूनगो राम सिंह, लेखपाल दौलत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व कुलवीर सिंह आदि पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क पर उतरे।

टीम ने निगम कार्यालय से शुरू करते हुए एमपी चौक, तहसील रोड का अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद टीम नई सब्जी मंडी होते हुए बांसफोड़ान चौकी पहुंची। टीम ने स्लैबें तोड़ी ओर लोहे के जाल उखाड़कर ट्रॉलियों में भरे। टीम ने एससी गुड़िया मार्ग, घासमंडी, पुरानी सब्जी मंडी और किला बाजार तक पूर्व में चिन्हित स्लैब ओर पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। दुकानों के आगे लगे लोहे के जाल वेल्डिंग मशीन से कटवाए गए।

इस दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों के नकद चालान भी काटे।