आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये।
आपको बता दें कि प्रशासन की टीम ने टांडा तिराहे से अलीगंज रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 95 से अधिक अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों एवं प्रशासन के बीच नोक झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के साथ ही दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया।
इस मौके पर एसडीएम काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि टांडा तिराहे से अलीगंज रोड पर काफी समय से अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी। अतिक्रमण की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो चुकी थी। जिससे राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत होती थी। कई बार सड़क पर जाम की स्थिति भी बन जाती थी। जिसको ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम का गठन करके अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने कोशिश भी की, लेकिन अतिक्रमण की जमीन को खाली कराया गया है।
उधर, प्रशासन की टीम देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। टीम की सख्ती देख अतिक्रमणकारियों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। वहीं टीम ने अतिक्रमित सामान को जब्त भी कर लिया। उधर कुछ लोग अपने प्रतिष्ठानों के आगे किये अतिक्रमण को हटाने के लिए मोहलत भी मांगते दिखे। टीम ने दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज किये जाने की चेतावनी भी दी।
तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि प्रदेश स्तर पर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का शासनादेश जारी होने के बाद प्रत्येक जिले में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता जिलाधकारी को सौपी गई है। डीएम के निर्देश पर काशीपुर प्रशासन की टीम ने बुधवार को अलीगंज रोड से अतिक्रमण हटाया।
इस अवसर पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, सीओ वंदना वर्मा, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, मनोहर चंद व कंचन पडालिया आदि उपस्थित रहे।