उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी…

0
282
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में जहां विभागों में तबादलों का दौर जारी है। वहीं अधिकारियों के कार्यों में भी फेरबदल किया जा रहा है। सचिवालय से बड़ी खबर आ रही है। सीएम कार्यालय में दो वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रांसफर आदेश शैलेश बगौली ने जारी किए है।  आदेश में लिखा है कि ललित मोहन रयाल व नवनीत पांडे को अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
बताया जा रहा है कि दोनों ही अधिकारी जल्द ही आईएएस बनने जा रहे हैं। दोनों की डीपीसी हो गई है। दोनों अधिकारियों को नवीन तैनाती पर पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए है।