काशीपुर : आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने से भड़के अधिवक्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष को भेजेंगे नोटिस

0
465

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन काशीपुर के आवाहन पर आज समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्याे से विरत रहे। बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया और एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप कर आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, कार्यकारिणी की बैठक में अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने वाले व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ मानहानि नोटिस भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर बार एसोसिएशन काशीपुर के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी ने बताया कि हम ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

बार अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई तो यह आंदोलन और बड़े स्तर पर किया जायेगा। वहीं, संजय रुहेला ने कहा है पुलिस की कार्य प्रणाली संदेहपूर्ण है। वह जानबूझकर इस मामले को तूल देना चाहती है। इसलिए हह निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है, वरना यह मामला कब का निपट गया होता।

उन्होंने बताया कि मौहल्ला कटोराताल निवासी मौ. शफीक ने फौजदारी के एक केस में पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए काशीपुर बार एसोसिएशन से शिकायत की है। सीओ ने शिकायतकर्ता शफीक एड. को सफीना भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है, लेकिन अधिवक्ता पहले आरोपी दरोगा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

मौके पर बार अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास, सचिव प्रदीप चौहान, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, भास्कर त्यागी, कैलाश बिष्ट, शैलेंद्र मिश्रा, रहमत अली खान, हरीश नेगी, वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर, अब्दुल रशीद, उमेश जोशी, संजय रुहेला, रामकुंवर चौहान, अनिल सहरावत, आनंद स्वरूप रस्तोगी, ओमप्रकाश अरोरा, अजय अरोरा आदि मौजूद थे।