रुद्रपुर (महानाद) : एएचटीयू ने एक मकान पर छापा मारकर देह व्यापार करवा रही एक महिला और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। जबकि दलाल फरार होने में कामयाब हो गया।
आपको बता दें कि एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) प्रभारी निरीक्षक जीतो काम्बोज हेड कां. सुभाष चन्द्र, ममता मेहरा, व चालक हेड कां. हरजिंदर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त र रही थीं कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि पाम ग्रीन कालोनी में पानी की टंकी के पास एक महिला अपने मकान में बाहर से गरीब व जरुरतमन्द युवतियों को पैसों का लालच देकर अपने घर में बुलाकर उनसे वेश्यावृत्ति करा रही है। अभी भी कई जोड़े महिला व पुरुषों के उसके घर पर हैं, यदि शीघ्र छापामारी करो तो रंगे हाथ पकड़े जायेंगे, वह महिला काफी चालाक है और पुलिस के आने से पहले ही महिला व पुरुषों को अपनेघर से भगा देती है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीतो काम्बोज ने कोतवाल मनोज रतूड़ी से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की और इसकी सूचना सीओ/एएसपी निहारिका तोमर को दी तथा पुलिस बल के साथ महिला के मकान पर छापा मारा तो मकान में एक महिला बैठक में मौजूद मिली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं अपने घर में अनपढ़ व गरीब महिलाओं को पैसों का लालच देकर बुलाकर वेश्यावृत्ति करवाती हूं। पूछताछ के दौरान मौका पाकर इस काम की दलाली करने वाला जुनैद पुत्र अखलाख अहमद, मौ. मदान नगर, बहेड़ी वहां से फरार हो गया।
महिला ने बताया कि जुनैद कस्टमर ढूंढ कर लाता है और वह अपने घर में कमरा व लड़की उपलब्ध कराती है। हर कस्टमर से वह 2000 रुपये लेती है और जुनैद को 500 रुपये कमीशन देती है। वेश्यावृत्ति से कमाये गये पैसों से ही वह अपना घर का खर्चा चलाती है और इन्हीं पैसों से उसने गाड़ी भी खरीदी है। उसने लड़की को 500 रुपये में बुलाया था और जुनैद एक कस्टमर लेकर आया था। जो घर के अंदर कमरे में हैं। जिसके बाद एक कमरे को खुलवाया गया तो उसमें एक युवती व एक युवक कोने में छिपे हुए मिले।
युवक ने अपना नाम मौ. इमरान पुत्र इरशाद अहमद निवासी मौ. नूरी नगर, बहेड़ी बरेली बताया। पूछताछ करने पर इमरान ने बताया कि उसे जुनैद नाम का आदमी यहां लेकर आया था। उसने इस काम के लिए उसे 1000 रुपये ऑनलाइन एडवांस दिये थे। वह अक्सर यहां आता-जाता रहता हैै तथा यह महिला अपने घर में ये सब गलत काम कराती है।
कमरे से बरामद युवती ने बताया कि उसके पति की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गयी थी उसकी 6 साल की बेटी है, रोजी रोटी का कोई साधन नहीं है। वह बहुत गरीब है और उक्त महिला को जानती है। इस महिला ने उसेे आज घर की साफ सफाई के लिए बुलाया था व मुझे पैसों का लालच देकर इस आदमी के साथ गलत काम करवाया। जिसके बाद महिला को रेस्क्यू कर कां. ममता मेहरा के प्रभार में दिया गया।
जिसके बाद वेश्यावृत्ति करवा रही महिला व इमरान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 143 तथा अनैतिक वपार (निवारण) अधिनियिम की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।