शैक्षिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी जीवन में आवश्यक : सुदीक्षा जी महाराज

0
223

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पटेल नगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में एक विशाल निरंकारी, बाल संत समागम एवं इंग्लिश मीडियम संत समागम संयुक्त रूप से मनाया गया।

ज्ञात रहे मिशन की गतिविधियों के साथ-साथ यह संत समागम काशीपुर में लगभग पिछले 44 वर्षों से मनाया जाता रहा है। प्रातः काल 8ः00 बजे से इस कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सेवादल प्रार्थना से इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया। पीटी, प्रदर्शन, शारीरिक व्यायाम के अतिरिक्त प्रेरणा से भरे हुए खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी की गई। लगभग 9ः30 बजे से गर्मी अधिक होने के कारण मानवता की सेवा के लिए निरंकारी भवन के बाहर सेवादल के द्वारा एक छबील लगाया गया। जिससे कि आने जाने वालों को प्यार से मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से निजात दिलाई गई।

प्रातः 10ः00 बजे से सत्संग का विशाल कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक व अन्य श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर पर यहां पहुंच कर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किए गए इस विशाल संत समारोह में बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों के द्वारा लघु नाटिका, गीत, कव्वाली एवं काव्य पाठ के द्वारा मानवता को यह संदेश दिया गया कि सतगुरु माता जी के द्वारा दी जाने वाली शिक्षाओं पर हमने अमल करते हुए स्कूली शिक्षाओं में भी अव्वल रहना है। यह कार्यक्रम 3 घंटे तक चलता रहा। मंच संचालन राहुल द्वारा किया गया।

राजेंद्र अरोड़ा मुखी ब्रांच काशीपुर द्वारा अपने वचनों में यही संदेश दिया गया कि छोटे-छोटे बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये लेकिन उसका संदेश बहुत ही बड़ा था। आज का बच्चा कल का निर्माता है। इस बात को आगे बढ़ाते हुए सतगुरु माता जी के द्वारा दी जाने वाली सिखलाईयों पर जोर दिया कि हमने प्यार और नम्रता से रहकर आगे से आगे बढ़ते चले जाना है और आए हुए सभी समस्त संत समाज का भी धन्यवाद किया कि आप सबने पहुंचकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

संचालक प्रवीण अरोड़ा, संचालिका मुन्नी चौधरी द्वारा अंत में बच्चों को मेडल देकर सुशोभित किया। हरीश, प्रदीप, आशीष, राहुल, वैभव, सत्यम, देव, इशिता, अवनी, नीतू ,माया, विभाती, प्रेरणा, सुमिता, रीटा, मोनिका, चंचल, मुन्नी आदि अनेक सहयोगियों ने बच्चों को लगभग पिछले 15 दिनों से प्रैक्टिस कराने में योगदान प्रदान किया। सत्संग के पश्चात मक्कड़ परिवार की तरफ से गुरु के लंगर का प्रसाद किया गया।

ज्ञात रहे कि जोनल लेवल पर आगामी बाल संत समागम कार्यक्रम 16 जून, रविवार को भवाली में भी किया जाएगा।

यह सब जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here