सहारनपुर (महानाद) : पुलिस ने 3 चीनी मिलों के मालिक और कई सौ बीघा जमीन के मालिक लेकिन खेतों में मजदूरी कर रहे नसीम को पकड़कर जेल भेज दिया।
बता दें कि मिर्जापुर थाना पुलिस ने खनन कारोबारी हाजी मौ. इकबाल के सहयोगी एवं गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मिर्जापुर को कासमपुर पुलिया के पास से पकड़कर जेल भेज दिया। नसीम खेतों में मजदूरी करता है। उसके बेटे भी मजदूरी करते हैं। वह बेनामी सम्पतियों का मालिक है। खेत में मजदूरी करने वाला नसीम 3 चीनी मिलों और 600 बीघा जमीन का मालिक है। वह गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड में डायरेक्टर भी है।
आरोपी नसीम के नाम कई बेनामी अकूत संपत्तियों का पता चला है। उसकी लखीमपुर खीरी, सीतापुर एवम गोरखपुर में तीन शुगर मिलें हैं, जिनमें नसीम डायरेक्टर है। गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड के नाम से 600 बीघा जमीन जो शफीपुर, शाहपुर गाड़ा एवम फतेहपुर टांडा के पास स्थित है। नसीम के नाम 85 बीघा जमीन है। वहीं नसीम के बेटे नदीम के नाम 35 बीघा जमीन है। ये सभी संपत्ति इकबाल उर्फ बाल्ला की हैं, जो इकबाल द्वारा इसके नाम कराई गई हैं।
विदित हो कि नसीम के खिलाफ गोमती नगर, लखनऊ में कंपनी एक्ट की धाराओं और एससीएसटी एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट में मिर्जापुर थाने में मुकदमा दर्ज है।