भवन किराये की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने सौंपा मेयर को ज्ञापन

0
278

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने भवन किराये की मांग को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मेयर उषा चौधरी को सौपा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि दिसम्बर 2020 से अब तक यानी दिसम्बर 2022 तक आंगनबाड़ी भवन किराया नहीं आया है। जबकि प्रतिमाह भवन स्वामी को उनके द्वारा किराया दिया जाता है। साथ ही समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जाता है। भवन किराया न दे पाने से संचालन में समस्या आ रही है। उन्होंने चेताया कि आगामी 30 दिसम्बर तक किराया प्राप्त न होने की दशा में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मजबूरन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

इस दौरान नाजमा बेगम, साजिया परवीन, रजनी शर्मा, फूल जहां, शहना, भगवती, जीनत, रिजवाना, शाहिदा नूर, फातिमा, शकीला, गुलशन, नाहिद, यासमीन, कुसुम सैनी, मीनाक्षी गुप्ता, सोना व सुमनपाल आदि मौजूद थीं।

उधर बसपा नेता डॉ. एमए राहुल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को अपना समर्थन दिया है।