ब्रेकअप से नाराज युवक ने युवती को घर के नीचे बुलाकर चाकू मारा

0
1003

दिल्ली (महानाद) : आदर्श नगर इलाके में सोमवार को ब्रेकअप से नाराज एक युवक ने लड़की पर चाकू से 6 वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल लड़की को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरीघटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई कर रही एक युवती की 5 साल पहले सुखविंदर से दोस्ती हुई थी। लड़की के परिवारवालों को उनका यह रिश्ता मंजूर नहीं था। परजिनों के मना करने के बाद युवती ने खुद को सुखविंदर से दूर करना शुरू कर दिया। सुखविंदर को ये बात सहन नहीं हुई और उसने सोमवार को युवती को मिलने के लिए बुलाया। वह जानना चाहता था कि आखिर लड़की ने उससे ब्रेकअप क्यों किया है? जब युवती उससे घर की पास वाली गली में मिलने पहुंची तो उसने उस पर चाकू से कई बार हमला कर भाग गया।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी दिल्ली से भाग कर अंबाला में छिप गया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम अंबाला पहुंची और आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया।