बेटे की मौत का बदला लेने के लिए बाप ने सुपारी देकर कराई थी अंकित की हत्या

0
355

हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मुख्य षडयंत्रकर्ता सहित 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 चाकू बरामद कर लिए। अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए बाप ने 4 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को आईजी द्वारा 15 हजार रुपये तथा एसएसपी हरिद्वार ने 5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र कुमार डोबाल ने बताया कि दिनांक 20.2.2025 की सुबह मिली सूचना पर मंगलौर कोतवाल पुलिस बल के साथ ग्राम झबीरण जट स्थित श्मशान घाट के पास पहुंचे तो खून से सना एक शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अंकित (26 वर्ष) पुत्र सहस्रपाल निवासी ग्राम झबीरण, मंगलौर के रूप में हुई। मृतक अंकित पूर्व में कपिल हत्याकांड में जेल गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

शव मिलने की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हत्या की संभावना के दृष्टिगत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट हरिद्वार द्वारा घटनास्थल से भौतिक/ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए।

ग्रामीण क्षेत्र में चाकू से गोदकर की गई इस हत्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने (एसएसपी डोबाल) द्वारा कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर टेक्निकल सपोर्ट के लिए सीआईयू रुड़की को नियुक्त किया तथा पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सीओ मंगलौर विवेक कुमार को देते हुए जल्द से जल्द घटना का सफल अनावरण करते हुए वारदात में शामिल सभी किरदारों को गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

गठित की गई पुलिस टीम के कुछ सदस्यों को स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर सटीक इनपुट खोजने पर जबकि अन्य सदस्यों को घटनास्थल के इर्द-गिर्द से डिजीटल एविडेंस इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे मृतक का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिशें देकर दिनांक 21.2.2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने संजय सैनी, दीपांशु व विकास कुमार उर्फ विक्की को दबोचकर उनके कब्जे से कत्ल में इस्तेमाल आला ए कत्ल को बरामद किया गया।

एसएसपी ने बताया कि कोतवाली मंगलौर पर कपिल हत्याकांड में दर्ज मुकदमे में आरोपी अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। मृतक अंकित के ग्राम कुरडी स्थित अपने घर के सामने से गुजरने पर मृतक कपिल के पिता व संजय सैनी के मन में खुद बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। अपनी योजना को साकार करने के लिए आरोपी संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से 4 लाख रुपये में अंकित कुमार की हत्या की सुपारी दी तथा 4 हजार रुपये बतौर एडवांस दिए।

तय योजना के मुताबिक आरोपी युवकों ने पहले मृतक अंकित कुमार को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्यारोपी विकास पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपी रहा है।

पकड़े गए आरोपी-
1-विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी, मंगलौर, हरिद्वार।
2- दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी, थीथकी गोपाली, देवबन्द, सहानपुर, उ.प्र.।
3- संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी, मंगलौर, हरिद्वार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here