नैनीताल : आपदा को अवसर में बदलना पड़ा भारी, पुलिस ने सीज की दो टैक्सियां

0
465

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश करना दो टैक्सी चालकों को भारी पड़ गया। तल्लीताल पुलिस ने दोनों का चालान काटकर सीज कर दिया।

बता दें कि विगत दिनों हुई भारी बारिश के कारण नैनीताल जनपद के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिस कारण नैनीताल घूमन आये कई पर्यटक नैनीताल में ही फंस गए थे। कल दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को जब नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ तब कुछ टैक्सी चालकों द्वारा पर्यटकों को नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग तक छोड़ने के एवज में 250 से 500 रुपये तक किराया वसूलने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जबकि उक्त मार्ग का किराया मात्र 150 रुपये निर्धारित है। लिहाजा थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा आज ऐसे अराजक टैक्सी चालकों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सादे वस्त्रों में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ टैक्सी चालक जो अन्यत्र मार्ग से नैनीताल हल्द्वानी रूट में आकर पर्यटकों से निर्धारित किराये से अतिरिक्त धनराशि 250 से 500 रुपये तक वसूल रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना तल्लीताल पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत उनके वाहनों UK 04 TB 2120 (स्विफ्ट डिजायर) तथा UK 04 TB 1996 (आल्टो कार) को चालान कर सीज कर दिया गया।

थानाध्यक्ष तल्लीताल ने कहा कि कि भविष्य मैं भी ओवर रेटिंग के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here