अपने प्यार को पाने के लिए प्रेमिका ने दिया 6 दिन धरना, आखिर हो गई सफल

0
158

कन्नौज (महानाद) : एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने प्रेमी के घर के आगे 6 दिन धरना दिया और आखिरकार अपने प्रेमी को पाने में सफल हो गई।

बता दें कि इटावा जिले के भरथना की रहने वाली शिवा यादव कन्नौज जिले के नगला विशुन गांव निवासी अनुज यादव से प्यार करती थी। और विगत 19 मई 2021 को अपने प्रेमी से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई। लेकिन अनुज के घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद शिवा यादव प्रेमी अनुज के घर के सामने धरने पर बैठ गई। जिससे डर कर अनुज व उसके घरवाले घर में ताला डालकर फरार हो गए।

6 दिन तक धरना देने के बाद भी जब अनुज के घरवाले वापिस नहीं आये तो शिवा यादव ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली जिसके बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई। हांलाकि बाद में उसे हटा लिया गया।

आखिरकार उसकी मुहिम रंग लाई और उसके प्रेमी अनुज यादव के परिवारवाले उसकी जिद के आगे झुक गये और सोमवार की शाम को पास के ही श्रीबालाजी धाम मंदिर में दोनों की शादी करा दी। शादी में अनुज के माता-पिता और शिवा के पिता के अलावा कुछ रिश्तेदार शामिल हुए लेकिन शिवा की मां इसमें शामिल नहीं हुई।

बता दें कि शिवा तथा अनुज के प्यार की शुरुआत लगभग एक साल पहले हुई थी। और कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग गए थं। शिवा के पिता ने भरथना थाने में अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद अनुज उसे लेकर अपने घर पहुंच गया, तो अनुज के घरवालों ने शिवा को अपनाने से इंकार कर दिया। बाद में अनुज भी उससे शादी करने को मुकर गया। जिसके बाद शिवा ने अपने प्रेमी को पाने के लिए घरना शुरू किया और आखिरकार अपने प्यार को पाने में सफल हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here