बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफिसर बनने का मौका, 518 पदों पर आवेदन शुरू…

0
23

बैंक में अधिकारी लेवल की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने भर्ती निकाली है। BOB ने प्रोफेशनल्स के विभिन्न पदों पर मैनेजर और ऑफिसर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गई है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी इस दिन तक स्वीकार होंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा की यह भर्ती सीनियर मैनेजर, मैनेजर, ऑफिसर पदों के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ट्रेड एंड फॉरेक्स, रिस्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बीटेक/एमटेक/एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/आईटी/डाटा साइंस/ग्रेजुएशन/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा पद के मुताबिक अनुभव भी मांगा है। ऐसे में पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी डिटेल में भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here