महानाद डेस्क : सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तान में किये आतंकी ठिकानों पर सेना द्वारा किये गये हमले की पूरी जानकारी दी। रात्रि 1.05 से 1.30 बजे के बीच महज 25 मिनट में पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में 25 भारतीयों और एक नेपाली सहित 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई। इन पर्यटकों के परिवारों के सामने उनके सिर में गोली मार दी गई। उक्त हमले का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और विकास को प्रभावित करना था। इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने का भी था।
पहलगाम हमले की जांच में आतंकवादियों के पाकिस्तान के साथ संबंध उजागर हुए हैं। आतंकी साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दवाब के बाद हुई जांच में उसे जीवित पाया गया। हमें इनपुट मिला है कि भारत के खिलाफ आगे भी आतंकी हमले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर आतंकवादियों के लिए शरणस्थल बना हुआ है, इससे आतंकवादी सजा पाने से बचे रहते हैं।
मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर देश में आक्रोश है। भारत ने जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए आज रात को पाकिस्तान के इन आतंकी हमलों का जवाब दिया है और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा, जैश ए मौहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया है।
महिला शक्ति ने दी ऑपरेशन की पूरी जानकारी –
कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि पहलगाम के 26 हताहतों को न्याय दिलाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया।
सोफिया कुरैशी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए इस ऑपरेशन को मंगलवार देर रात 1.05 बजे शुरू किया गया जो 1.30 बजे तक लगभग 25 मिनट चला। इस ऑपरेशन के तहत 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। विगत 3 दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्रियां खड़ी कर दी हैं।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया है। पाकिस्तान स्थित मुजफ्फराबाद में लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया, आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था, आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई। बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया। सियालकोट में भी आतंकियों के प्रशिक्षण केंद्र को भी मिट्टी में मिला दिया गया है। इस कार्रवाई में किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निम्न 9 ठिकानों पर हमला किया है-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां, बहावलपुर
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
9. मरकज़ सैयदना बिलाल, मुजफ्फराबाद