गजब : आर्मी के डॉक्टरों ने किडनी में से निकाली विश्व की सबसे बड़ी 801 ग्राम की पथरी

0
1274

महानाद डेस्क : श्रीलंका में आर्मी के डॉक्टरों ने एक व्यक्ति की किडनी से दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी 801 ग्राम वजनी पथरी निकालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और पाकिस्तान के नाम था। जहां साल 2004 में भारतीय डॉक्टरों ने 13 सेंटीमीटर लंबी पथरी निकाली थी पहीं पाकिस्तानी डॉक्टरों ने किडनी से 620 ग्राम वजनी पथरी को निकाला था।

श्रीलंकाई डॉक्टरों ने बताया कि कोन्ज नाम के व्यक्ति की दाहिनी किडनी में यह पथरी मौजूद थी। कोलंबो स्थित आर्मी अस्पताल की यूरोलॉजिकल टीम द्वारा इसकी पहचान की गई थी। इस किडनी की पथरी की लंबाई 5.26 इंच और इसका वजन 801 ग्राम है।

कैसे बनती है किडनी में पथरी
आपको बता दें कि किडनी (गुर्दे) की जब किडनी से बहुत ज्यादा कंसंट्रेट यूरिन पास होने लगता है तब यूरिन में घुले हुए केमिकल किडनी के अंदर क्रिस्टलाइज्ड होने लगते हैं जो बाद में पथरी बन जाते हैं। ये पथरी 80 प्रतिशत कैल्शियम के बनी होती हैं वहीं कुछ कैल्शियम ऑक्सालेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती हैं।

वे पथरी जो साइज में 3 मिलीमीटर से ज्यादा बड़ी होती हैं, उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ता है। किडनी के अंदर पथरी को तोड़ने के लिए साउंड वेव या छोटे चीरे का इस्तेमाल किया जाता है।

किडनी में बनने वाली पथरी से बचने के लिए सोडियम का सीमित मात्रा में सेवन करें। प्रतिदिन 2-3 लीटर पानी पीने से छोटी पथरियां पेशाब के रास्ते से निकल जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here