विधायक शिव अरोरा को मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

0
702

रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा को मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि किसी अज्ञात ने उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के नाम से फोन कर उन्हें उत्तराखंड सरकार में मंत्री बनाने के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांगे हैं। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में धारा 308(2)/319 (2)/3 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा मामले के खुलासे के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर मनोज रतूड़ी एवं एसओजी रुद्रपुर को निर्देशित किया गया।

उक्त आदेश के क्रम में एसओजी रुद्रपुर एवं कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात मोबाईल नंबर की डिटेल निकाली गई तो उवैश अहमद (19 वर्ष) पुत्र सगीर अहमद निवासी निधौली कला, एटा, जिला एटा, उ.प्र. हाल निवासी खोड़ा कालोनी, बीरबल चौकी के सामने (हाजी इलियास के मकान में किराये पर) थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद का नाम प्रकाश में आया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु दिल्ली में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और मुखबिर की सूचना के आधार पर उवैश को आज दिनांक 18/2/2025 को ब्लॉक रोड, रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर उवैश ने बताया कि उसने अपने दोस्तों गौरव नाथ पुत्र बहादुर निवासी सपेरा बस्ती, थाना गाजीपुर, नई दिल्ली तथा प्रियांशु पन्त निवासी फेस 3, मयूर विहार के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों के विधायकों के फोन नंबर अरेन्ज कर उनसे मंत्री बनने के नाम पर पैसे वसूलने तथा मना करने पर उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने तथा पैसा कमाने की योजना बनाई और फिर इस काम के लिए एक अपना सिम तथा दूसरा नया सिम इस्तेमाल किया।

उवैश ने बताया कि उसने दोनों सिम गौरव नाथ व प्रियांशु पन्त को दे दिये ििफर हम तीनों ने देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नम्बर व वहां के राजनैतिक बातों को मालूम किया और केंद्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के नाम पर फोन कर दिनांक 13-02-2025 व 14-02-2025 को उत्तराखण्ड के रुद्रपुर विधायक, हरिद्वार के रानीपुर विधायक तथा नैनीताल विधायक को फोन कॉल किये। ह

उवैश ने बताया कि विधायक शिव अरोरा से गौरव ने बात की थी, रिकॉर्डेड आवाज उसी की है। हमने मिल कर उत्तराखण्ड में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, हरिद्वार में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नैनीताल विधायक सरिता आर्या को जय शाह के नाम पर फोन कर उनसे मंत्री बनाने के एवज में किसी से 3 करोड किसी से 5 करोड़ और किसी से कुछ रुपये मांगे और कहा कि पार्टी फण्ड के लिये ये पैसा लेकर दिल्ली आ जाओ, हम उनको दिल्ली में जेपी नड्डा व अमित शाह से मिलवा देंगे।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, प्रभारी एसओजी इंस्पेक्टर संजय पाठक, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई गणेश दत्त भट्ट, कां. महेश राम, राजेन्द्र कश्यप व महेन्द्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here