आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ती निकली बच्चा चोर, ढाई लाख में दिया था बेच

0
1854

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर बच्चा चोरी का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि ज्वालापुर के कडच्छ मौहल्ले में अपने घर में सो रहे 8 माह का मासूम बच्चे को किसी ने चोरी कर लिया था। बच्चे की मां अपने 8 माह के बेटे को सोता हुआ छोड़कर कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी। जब वह वापिस लौटी तो बच्चा चोरी हो चुका था।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बच्चे की खोजबीन के लिए वृहद अभियान चलाया। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दो महिलाओं व उनके परिवार पर शक होने पर घटना स्थल पर डॉग स्काएड को बुला कर बच्चे के कपड़े व अन्य सामान सुंघाकर छोड़ा तो उक्त खोजी कुत्ता भी उनके घर पर गया जिससे पुलिस का शक और मजबूत हो गया। जिसके बाद सभी संदिग्ध लोगों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन व सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करने पर उनकी खोजबीन करना शुरु किया।

आज रविवार को संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन भारत माता मन्दिर के पास पाये जाने पर पुलिस द्वारा क्षेत्र की घेराबन्दी की गयी और मौके से भेजी गयी बच्चे की फोटो अपहृत बच्चे से मिलान होने पर दो महिलाओं रुबी पत्नी अमित निवासी ग्राम हरि आवास, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर, ज्वालापुर (आशा कार्यकर्ती मौहल्ला लोधामण्डी, ज्वालापुर) तथा आशा पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर (आंगनबाड़ी कार्यकतर्ती) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने बताया कि संजय पुत्र स्व. अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी की अपर रोड, हरिद्वार में कपड़ों की दुकान है। जिसके बच्चे न होने के कारण उसने हमें एक बच्चा दिलवाने हेतु कहा था। जिसके एवज में उसने हमें ढाई लाख रुपयों का लालच दिया था। यह बात उन्होंने अपनी परिचित किरन पुत्र सुरेन्द्र कुमार को बतायी तो उसने बताया कि उसके पड़ोस में रविन्द्र का बच्चा 6-7 महिने का है, रविन्द्र का घर मेरे घर से सटा हुआ है। बच्चे को में आसानी से चोरी कर दे सकती हूं, परन्तु बच्चा तुरन्त पार्टी को देना होगा। इसके बाद योजना बनाकर किरन ने रविन्द्र की पत्नी राखी को छत पर देख चुपचाप उसके घर में घुसकर बच्चे को उठा लिया।

किरन ने पहले से ही अपनी रिश्तेदार सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कड़च्छ को अपने घर पर बुला रखा था। किरन ने उक्त बच्चा सुषमा को ले जाने के लिये दिया। सुषमा उक्त बच्चे को लेकर जटवाड़ा पुल पहुंची, जहां किरन की मुंहबोली मां अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कड़च्छ मिली। दोनों ने रुबी और आशा को बताया कि काम हो गया है। आप ग्राहक को बुला लीजिए। जिसपर रुबी और आशा संजय को लेकर बढेड़ी राजपूतान में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास मिले, जहां बच्चे को संजय को देकर संजय से अनिता व सुषमा ने 50,000 हजार कैश लिया बाकि के दो लाख रुपये संजय ने रुबी व आशा को बाद में देने लिये वादा किया। इसके बाद संजय बच्चे को लेकर हरिपुर कलां स्थित एक गेस्टहाउस में ले गया। परन्तु सोशल मीडिया व अखबारों पर बच्चा चोरी की खबर वायरल होने पर उसने रूबी व आशा को वहां बुलाकर बच्चा उन्हें वापस कर दिया।

महज 36 घंटों के अंदर बेहद सनसनीखेज घटना का खुलासा करने पर डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने पुलिस टीम को 30,000 रुपये इनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. संजय पुत्र स्व. अशोक शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी, उम्र 30 वर्ष
2. पारुल पत्नी संजय शर्मा निवासी श्यामपुर कांगड़ी
3. रूबी पत्नी अमित निवासी गागलहेड़ी, सहारनपुर हाल निवासी सीतापुर उम्र 32 वर्ष (आशा कार्यकर्ती)
4. किरन पुत्री सुरेन्द्र कुमार निवासी मौहल्ला कड़च्छ, ज्वालापुर
5. अनिता पत्नी सोमप्रकाश निवासी मौहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर
6. सुषमा पत्नी विरेन्द्र निवासी मौहल्ला कडच्छ, ज्वालापुर
7. आशा पत्नी मनोज निवासी ज्वालापुर (आंगनबाड़ी कार्यकर्ती)