spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

मेयर उषा चौधरी के नेतृत्व में डेंगे से बचाव के लिए आशा वर्करों ने निकाली जागरूकता रैली

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बीते दिनों हुई बरसात के बाद नगर क्षेत्र में डेंगू महामारी का प्रकोप बढ़ने लगा है। इसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा भी सभी वार्डों में मच्छर के लारवा को नष्ट करने को लगातार गली मोहल्लों व खाली पड़े प्लाटों में भरे पानी में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज आशा कार्यकर्ताओं ने मेयर ऊषा चौधरी एवं नगर आयुक्त विवेक रॉय के नेतृत्व में रैली निकालकर मच्छरों व डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि नगर में बढ़ते मच्छर के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम तथा डेंगू से बचाव को नगर निगम द्वारा रैली के माध्यम से आशा कार्यकर्तियां जनता को जागरूक करने को संदेश दे रहीं हैं कि क्षेत्र में जहाँ भी पानी भरा है वहां पर जले मोबिल एवं मिट्टी का तेल डालना जिसके डालने से पानी पर परत जम जाती है और उसमें डेंगू का लारवा नहीं बनता । घरों में बर्तनों एवं कूलरों में पानी न भरा रहे । हम सब प्रयास करें तो डेंगू से बचा जा सकता है। इसके अलावा नगर निगम 15 दिन पहले से ही डेंगू से बचाव को कमर कस चुका है। नगर निगम की टीमें हर वार्ड व गली मौहल्ले में दवाओं का छिड़काव करना, फांगिग करना लगातार किया जा रहा है । नगर निगम की स्वच्छकार टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलाव समस्त कर्मचारी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि यदि डेंगू के प्रकोप से बचना है तो साफ सफाई के मामले में सभी की भागीदारी की आवश्यकता है।

जन जागरूकता रैली के दौरान नगर आयुक्त विवेक राय, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल सहित भारी संख्या में आशा कार्यकर्ती मौजूद रहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles