spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाज़त लेनी पड़ती है : आईएएस सुष्मिता

हरियाणा (महानाद) : सोशल मीडिया पर न सिर्फ सेलिब्रिटी या राजनेता बल्कि आईएएस अधिकारी भी काफी एक्टिव रहते हैं। और अक्सर प्रेरणादायक वीडियो, तस्वीरें और पोस्ट शेयर करते रहते हैं। जैसा कि आपको पता है कि नौकरी पेशा कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस से इजाजत लेनी पड़ती है। यदि बॉस छुट्टी देने से मना कर दे तो मन मारकर ही सही उन्हें मजबूरन अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है।

इसी विषय पर इस पर एक महिला आईएएस अधिकारी ने शायराना अंदाज में एक लाइन ट्वीट की है जिस अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इंस्पायरेशनल वीडियो और पोस्ट शेयर करने वाली हरियाणा के एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन आईएएस अधिकारी डॉ. सुमिता मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक लाइन लिखी है –

‘ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाज़त लेनी पड़ती है।’

डॉ. सुष्मिता की इस पोस्ट को अभी तक 48.5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि करीब 4910 लोगों ने रीट्वीट किया है।

इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सही कहा है आपने। इस नौकरी की वजह से अपने परिवार से दूर होने लगे हैं। पता नहीं जिंदगी किस मोड़ पर जा रही है। अपने ही दूर हो गए। सही कहा है बड़े बुजर्गों ने कि नौकरी से अच्छा तो बिजनेस है चाहे छोटा हो या बड़ा। कम से कम परिवार तो साथ है। नौकरी में उम्रभर कैद रहो।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब पैसों के लिए बन जाता है गुलाम, तब आती है नौबत यही। व्यापार है विकल्प सही, आजादी, पैसा, सम्मान भी है यहीं।

एक यूजर ने लिख, बहुत खूब कही। शीर्ष अफसर का यह एहसास है। यानी नौकरी, नौकरी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles