एवलांचः गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम आज जम्मू कश्मीर से पहुंचेगी उत्तराखंड…

0
105

उत्तरकाशी। एवलांच में फंसे हुए पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग की रेस्क्यू टीम आज जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड पहुंचेगी। जिसके बाद उन्हे हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी को रवाना किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी में माउंटेनियरिंग कोर्स के दल एवलांच की चपेट में आ गए हैं। जिन्हे रेस्क्यू करने को आज रेस्क्यू टीमें पहुंचेंगी। सेना के 16 सदस्यीय टीम को कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त है। जो इस तरह की चुनौतियों से निपटने को पूरी तरह तैयार है। इसमें वायु सेना की भी मदद ली जाएगी। ओर सेना का हेलीकॉप्टर जवानों को लेकर देहरादून से उत्तरकाशी जाएगा।

नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण सीईओ सी रविशंकर ने कहा कि एवलांच की चपेट में आए माउंटनर को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम उत्तराखंड को रवाना हो गई है। और आज टीम को देहरादून से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा उत्तरकाशी भेजा जाएगा।