आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन के प्रति जागरूक करने के लिए बी कॉम्फी सैनिटरी पैड कंपनी द्वारा स्कूलों में मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित किये गये। कंपनी का उद्देश्य छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और विभिन्न बीमारियों से बचाव और मासिक धर्म के दौरान कपड़ा छोड़ कर सैनिटरी पैड के प्रयोग करने आदि के विषय में जानकारी दी गई। जिससे वह मासिक धर्म के समय लीकेज की समस्या से बच सकें और उनको शर्मिंदगी न उठानी पड़े।
चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर मंगला काफी समय से बी कॉम्फी कंपनी से जुड़ी हैं। उनका उद्देश्य किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन के प्रति जागरूक करना है। जिसके चलते बी कॉम्फी कंपनी की सेल्स प्रबंधक प्रियंका गंगवार ने तुलाराम राजाराम, ढकिया रोड एचएसएम स्कूल, राजकीय पॉलीटेक्निक, जीजीआईसी काशीपुर आदि कई स्कूलों में छात्राओं को करीब 2,000 से ज्यादा बी कॉम्फी सैनिटरी पैड का निःशुल्क वितरण कर चुकी हैं।
डॉक्टर मंगला व प्रियंका ने बताया कि छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, सैनिटरी पैड के प्रयोग, मासिक धर्म, गुड टच बैड टच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। बी कॉम्फी कंपनी के स्लोगन प्राकृतिक है मासिक धर्म, कैसी लज्जा कैसी शर्म के तहत आगे भी सैनिटरी पैड का मुफ्त वितरण तथा महिलाओं में जागरूकता अभियान चलता रहेगा।