बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वालों की याद में निकाला नगर कीर्तन, लोगों ने किया स्वागत

0
179

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वालों की याद में सिखों ने अजीतपुर से प्रातः 9 बजे नगर कीर्तन निकाला। नगर कीर्तन का शुभारंभ अजीतपुर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा गुरुदेव सिंह ने किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड से आए श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब से शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कीर्तन अजीतपुर से शुरू होकर ट्रैक्टर ट्रालियों, अन्य वाहनों एवं पैदल चलकर काशीपुर के मंडी समिति पहुंचा जहां पर नगर कीर्तन का स्वागत ढेला पल स्थित गुरुद्वारा के ज्ञानी सुखदेव सिंह जसवीर सिंह, परमिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, परमवीर सिंह, त्रिलोक सिंह, साहब सिंह आदि लोगों ने किया तथा गुरु ग्रंथ साहिब से शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ढेला पुल पर स्थित नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में लंगर भी चखा तथा जलपान किया।

अजीतपुर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा गुरुदेव सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन 15 वर्ष पूर्व साहिब गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव से शुरू किया गया। तब से प्रत्येक वर्ष बाबा दर्शन सिंह कुल्ली वालों की याद में नगर कीर्तन अजीतपुर गुरुद्वारे से शुरू होकर काशीपुर होते हुए जसपुर के पतरामपुर गुरुद्वारा में जाकर समाप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस नगर कीर्तन में उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड से अलग-अलग शहरों से बड़ी संख्या में बाबा दर्शन सिंह के चाहने वाले शामिल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here