विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती को लव मैरिज करना महंगा पड़ गया। उसके पति और ससुरालियों ने उससे 30 लाख रुपये दहेज की मांग करनी शुरु कर दी और 30 लाख रुपये न लाने पर उसे घर से निकाल दिया और अब उसे जान से मारने की धमकी देता है।
काशीपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर के एक निजी कॉलेज में प्राइवेट अध्यापन का कार्य कर रही थी, तब उसका पति प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पति ने उसके सामने प्यार का प्रस्ताव रखा और उसे पूरा विश्वास दिलाया। फिर उसके पति ने उसे मिलने के लिये बुलाया और कहा कि तुम मेरी जिन्दगी हो, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता। इस तरह बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसे इस धोखे में रखा कि जब उसकी सरकारी नौकरी लग जायेगी, तब वह उससे शादी करेगा। इस विश्वास के कारण दोनेां का प्यार बढ़ता गया।
युवती ने बताया कि उसके पति की सितम्बर 06.09.2022 को एम्स, जम्मू में स्टेनो के पद पर नौकरी नियमित हो गई, इसके पश्चात भी दोनों की लगातार बात होती रही और उसका पति उसे निरन्तर विश्वास दिलाता रहा और शादी का वादा करता रहा। कुछ समय बाद उसके पति ने उसे अपने पास जम्मू आने के लिये कहा और लगातार अपने कमरे पर बुलाकर शादी का वादा करके यौन सम्बन्ध बनाता रहा और प्यार का भी विश्वास दिलाता रहा।
युवती ने बताया कि दिनांक 08.10.2023 को उसके पति की बहन ने उसे फोन कर बताया कि उसके भाई की सरकारी नौकरी है, उसकी शादी 30 लाख रुपये में कहीं ओर से हो रही है और तुम्हारे पिता इतने पैसे की शादी करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिये हम अपने भाई की शादी आपसे नहीं कर सकते। इसके बाद उसके पति ने काशीपुर में धमकी दी कि यदि तूने मेरे विरुद्ध कोई शिकायती प्रार्थना पत्र दिया या कहीं शिकायत की तो मैं तुझे मरवा दूंगा। उसके बाद मुझे सब जगह से ब्लॉक करके अपना मोबाईल नम्बर बन्द करके मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया। उसने उससे बात करने की बहुत कोशिश की, पर उसकी बात उससे नहीं हो पायी।
युवती ने बताया कि इसके बाद उसने अक्टूबर 2023 में थाना काशीपुर में प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई, तब पुलिस ने उसके पति व उसके परिवार को थाने में बुलाकर समझाया जिस पर उसके व उसके पति के परिवार की सहमति से पहले उनका विवाह दिनांक 26.10.2023 को मां बाल सुन्दरी मन्दिर, काशीपुर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ और फिर दिनांक 27.10.2023 को रजिस्टर्ड मैरिज काशीपुर तहसील में हुई और उसका पति उसे अपने साथ जम्मू लेकर चला गया।
युवती ने बताया कि कुछ समय पश्चात उसका पति अपने परिवारजनों के कहने पर उसके साथ रात को शराब पीकर रोज मारपीट व गाली गलौज करने लगा और कहता था कि अपने घर वालों से 30 लाख रुपये दहेज में लाकर दे, वरना तेरी हत्या कर देंगे। दो तीन बार उसके पति ने उसके ऊपर बैठकर उसका गला दबाने की कोशिश की, किन्तु किसी तरह उसने अपना बचाव किया। फिर उसका पति उसे धमकी देने लगा कि मुझे दूसरी लड़की से शादी करनी है, तू मुझे तलाक दे दे, यदि तू ऐसा नहीं करेगी, तो मैं तुझे जान से मार दूंगा या फिर तू अपने बाप से 30 लाख रुपये लाकर दे। जब उसने ऐसा नहीं किया, तो उसके पति ने उसे खाना देना बन्द कर दिया और कहता रहा कि मेरी दूसरी शादी 50 लाख रुपये की हो रही है, मैं दूसरी शादी कर लूंगा, तुझे पता भी नहीं चलेगा, बस बाद में तू कोर्ट के चक्कर लगाती रहना, मैने तो ये शादी अपनी जॉब को बचाने व रेप केस से बचने के लिये की थी।
युवती ने बताया कि उसके पति के अत्याचार यहीं नहीं रुके, उसकी बहन, बहनोई, जेठ, सास उसके पति को चढ़ाते थे और फोन पर कहते थे कि इस लड़की से 30 लाख रुपये मंगा वरना पहाड़ी से धक्का दे दे और कह देना कि आतंकवादियों ने मार दिया। कुछ समय बाद उसके पति का ऑफिस शिफ्ट हो गया, तब उसका पति रोज ना आकर हफ्ते, दस दिन, पन्द्रह दिन में आने लगा। जब-जब आता तब-तब उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता।
युवती ने बताया कि उसके पति ने अपने ऑफिस के सर्विस रिकॉर्ड में अभी तक उसका नाम दर्ज नहीं कराया है, जब उसने अपने पति को बोला कि मैं तुम्हारे ऑफिस आऊंगी तो उसके पति ने कहा कि तू ऑफिस आयेगी, तो तेरी सुनेगा कौन, मेरे ऑफिस में मेरी चलेगी, अगर तू आ भी गई तो सुसाईड कर लूंगा और तेरे नाम का सुसाईड नोट लिखकर जाऊंगा। जिस पर वह इस डर से ऑफिस नहीं गई।
युवती ने बताया कि दिनांक 10.10.2024 को वुमैन सेल के बाहर ही उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मैं तुझे जान से मरवा दूंगा, किसी को पता भी नहीं चलेगा और तेरी लाश को ऐसी जगह डलवा दूंगा, कोई भी ढूंढ नहीं पायेगा। उसने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के पति के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा 3,4 तथा आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन कुमार के सुपुर्द की है।