बड़ी खबर : जसपुर के दो युवक रामनगर में गिरफ्तार

0
573

विकास अग्रवाल
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने जसपुर के दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि पुलिस को रामनगर क्षेत्रांतर्गत नशे के अवैध कारोबार/अवैध स्मैक की खरीद-फरोख्त की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा अपने अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18 फरवरी 2022 की सायं पीरूमदारा पुलिस चज्ञैकी प्रभारी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सीमांत जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करों परवेज पुत्र मौ. हनीफ, निवासी थाना जसपुर जिला उधम सिंह नगर तथा मौ. अनस, पुत्र अहमद हसन निवासी- मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर को 128 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा स्मैक तस्करी में सम्मिलित मोटरसाइकिल हीरो स्ट्रीम रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 18 एन 7633 को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफआईआर नंबर 60/2022, धारा-8/21/60 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

स्मैक तस्करों ने हुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ देखकर स्मैक मोटर साइकिल की सीट के नीचे छिपा रखी थी। लेकिन तस्कर शायद भूल गए कि नैनीताल पुलिस ने भी पुष्पा फिल्म देखी है।

पुलिस टीम में सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, कोेतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई भगवान सिंह महर, नंदन सिंह नेगी, कां. नीरज पाल तथा राजाराम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here