देहरादून (महानाद) : यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि राज्यों से उत्तराखंड आने वाले कमर्शियल वाहन मालिकों के लिए काम की खबर है। उत्तराखंड में अब आरटीओ चेकपोस्टों पर वाहनों को नहीं रुकना होगा। क्योंकि परिवहन सचिव ने विगत 2004 से चली आ रही चेकपोस्टों की व्यवस्था को आगामी 1 दिसंबर से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में आरटीओ के 10 चेकपोस्ट – रुद्रपुर, बाजपुर, ठाकुरद्वारा, नादेही, जसपुर, दोराहा, कुल्हाल, मंगलौर, आशारोड़ी, चिड़ियापुर, इकबालपुर, तिमली, पुलभट्टा, मझोला, सितारगंज, कौड़िया, बनबसा, त्यूनी तथा मेघालघाट में सक्रिय हैं। इनमें से ज्यादातर राज्य की सीमाओं पर स्थित हैं।
विदित हो कि इन चेकपोस्टों पर वाहनों का मैनुअल टैक्स जमा किया जाता है। जिस कारण कई बार चेकपोस्टों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इसे देखते हुए परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने चेकपोस्टों समाप्त करने के आदेश कर दिए हैं। अब वाहन स्वामियों को टैक्स ऑनलाइन ही जमा करना होगा।