राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित की गई बैटमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता

0
128

हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य के दिशानिर्देशन में खेल दिवस के अवसर पर बीएड विभाग में बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में भुवन पाण्डे विजेता और कमल कांडपाल उपविजेता एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोलेशंकर विजेता और अनुज गोस्वामी उपविजेता रहे।

पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब के साथ ही बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने विद्यार्थियों को खेलों में भविष्य निर्माण के साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों की महत्ता की जानकारी प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार जोशी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। छात्रध्यापक भुवन पाण्डे ने खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए ओलम्पिक खेलों में अतीत से वर्तमान तक भारत के खेल इतिहास को प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के निर्णायक और क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. शुभ्रा पी. कांडपाल, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. पी. सागर, डॉ. कमला पाण्डे के अतिरिक्त बीएड के छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया।