राजस्थान में एससी छात्र की मौत के बाद बहुजन क्रांति मोर्चा आक्रोशित

0
261

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राजस्थान में एससी छात्र को पानी का मटका छूने पर शिक्षक ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद उपचार के दौरान छात्र की मौत भी हो गई। इसको लेकर आज बहुजन क्रांति मोर्चा के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और छात्र को इंसाफ दिलाने के लिए एसडीएम के पेशकार के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा।

आज अपरान्ह बहुजन क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में छात्र के पीटने के बाद मौत होने का विरोध जताया। इस दौरान मोर्चा के लोगों ने एसडीएम के पेशकार को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के महामंत्री हरकेश सिंह ने बताया कि बीते 20 जुलाई को राजस्थान में शिक्षक ने एससी छात्र ने स्कूल में पानी का मटके को छूने से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान एक माह बाद उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई लेकिन उस छात्र को न्याय नहीं मिल सका।

उन्होंने कहा कि आज हम सभी आजादी का 75वां वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं लेकिन भारत में दलित समाज बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। पदाधिकारियों ने उसके परिवार को मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की।

इस मौके पर हरकेश सिंह, आरवी सिंह, प्रेमप्रकाश, बलवीर सिंह, नूतन प्रसाद एड. उमेश सौदा, सुनील सौदा, राजकुमार वरदान, हरीश एड. सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।