प्लास्टिक के ड्रम में ठूंसी मिली दवाई लेने निकले बैंककर्मी की लाश, नाबालिग गर्लफ्रेंड, दोस्त व भाई गिरफ्तार

0
526

कानपुर (महानाद) : पुलिस ने प्लास्टिक के ड्रम में ठूंसी मिली बैंककर्मी की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड, उसके दोस्त व भाई को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शनिवार को उन्नाव के सराय कटियान के पास पुरवा गांव में ग्रामीणों को झाड़ियों के बीच एक ड्रम फंसा मिला। जिसमें से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर दही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रम को खुलवाया। ड्रम के अंदर से एक युवक की लाश बरामद हुई। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवार उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरु किये गये। जिसके बाद उसकी शिनाख्त 4 दिनों से लापता एचडीएफसी बैंककर्मी विशाल अग्रवाल के रूप में हुई।

कानपुर निवासी विशाल (26 वर्ष) पुत्र विष्णु अग्रवाल एसडीएफसी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत था। विशाल की मां ने बताया कि 7 सितंबर की सुबह वह बैंक जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकला था। तबीयत खराब होने के चलते उसने शाम को फोन पर उन्हें बताया था कि वह मालरोड के डॉ. राजीव कक्क्ड से दवाई लेकर घर आयेगा। लेकिन बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।

कानपुर के नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक विशाल की आखिरी लोकेशन 7 सितंबर 2021 की रात 8ः30 बजे माल रोड की मिली। कॉल डिटेल के आधार पर उसके 4 दोस्तों और उसकी नाबालिग गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने जब विशाल की गर्लफ्रेंड से सख्ती से पूछताछ की तो उसे विशाल की हत्या का सारा राज खोल दिया।

सतीश सिंह ने बताया कि विशाल का फीलखाना में रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहाथा। हत्याकांड वाली रात को युवती ने विशाल को अपने फ्लैट पर डिनर के लिए बुलाया था। डिनर के बाद विशाल और उसकी प्रेमिका को फ्लैट पर मौजूद किशोरी के मौसेरे भाई ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिससे गुस्से में आकर उसने विशाल के सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। रात भर विशाल का शव फ्लैट में ही रखा रहा। युवती ने बताया कि विशाल के शव को ठिकाने लगाने के लिए कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसके बाद उसके दिमाग में प्लास्टिक के ड्रम वाला आइडिया आया। सुबह उसके भाई ने उन्नाव में रहने वाले एक दोस्त से प्लास्टिक का ड्रम मंगाया और शव को ड्रम में ठूंसने के बाद सील कर दिया। जिससे ड्रम रास्ते में कहीं खुले नहीं और न ही खून बाहर निकले। इसके पश्चात वे स्कूटी पर ड्रम को लेकर से लेकर चल पड़े और विशाल के शव को उन्नाव के पास शारदा नहर में जाकर फेंक दिया।

नौबस्ता थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि विशाल के हत्यारोपी नाबालिग गर्लफ्रेंड, उसके मौसेरे भाई व दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here