जून महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें जरूरी काम…

0
321

Bank Holiday: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और अगर आपको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चलन से बाहर किए गए 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने के अलावा अन्य जरूरी बैंकिंग कार्य हों, तो Bank Holiday लिस्ट देखकर ही घर से निकलें कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक में पहुंचें और वहां ताला लटका मिले। क्योंकि जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, शनिवार रविवार समेत जून में बैंकों में कुल 12 दिन छुट्टियां होंगी, इसमें से कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों पर लागू होगा तो कुछ राज्य और क्षेत्र विशेष पर। लगातार बैंक बंद रहने से आपके चेक बुक पास बुक समेत सभी बैंकिंग संबंधित काम प्रभावित हो सकते है, हालांकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।

बता दें कि UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वही पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।

देखें बैकिंग हॉलिडे लिस्ट

4 जून – रविवार ,पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा।
10 जून- महीने का दूसरा शनिवार है, बैंकों में छुट्टी रहेगी
11 जून- रविवार अवकाश रहेगा।
15 जून- रज संक्रांति , मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून-रविवार अवकाश रहेगा।
20 जून- रथ यात्रा , ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे।
24 जून-जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
25 जून- रविवार की छुट्टी रहेगी।
26 जून- खर्ची पूजा ,सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून- ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
29 जून- ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
30 जून – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here