कच्छ (महानाद) : पुलिस ने सीआईडी में तैनात एक खूबसूरत महिला कांस्टेबल को खतरनाक अपराधी के साथ मिलकर शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला कांस्टेबल को शराब तस्करी में लिप्त देखकर कोई भी यकीन नहीं कर रहा है कि इतनी खूबरसूत युवती ये काम भी कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार कच्छ पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की थार से शराब तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभयान चलाया तो भचाउ के पास एक सफेद रंग की थार नजर आई। पुलिस ने जब कार को रोकने का इशारा किया तो कार चालक ने थार को पुलिसकर्मियों के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की और वहां से भाग गया लेकिन पुलिस ने उसे अगले चेकिंग पाइंट पर पकड़ लिया।
पुलिस ने थार को रोककर अंदर देखा तो उसमें गुजरात के पूर्वी कच्छ में सीआईडी में तैनात महिला कांस्टेबल बैठी थी। वहीं कार को युवराज सिंह नामक शराब तस्कर चला रहा था। दोनों थार से शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ ही थार और शराब को भी जब्त कर लिया।
बताया जा रहा है कि शराब तस्करी कर रही महिला कांस्टेबल का नाम नीता चौधरी है। वह पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में सीआईडी क्राईम थाने में तैनात है। वहीं कांस्टेबल के साथ पकड़ा गया युवराज सिंह के खिलाफ हत्या सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।