फायदा: पहली बार मदमहेश्वर धाम पहुंचे सात हजार यात्री, व्यापारियों के साथ ही मंदिर समिति को भी फायदा…

1
33

रुद्रप्रयाग । द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम में पहली बार तीर्थ यात्रियों के आंकड़े ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मदमहेश्वर धाम की यात्रा में मात्र 43 दिनों में 7 हजार 362 तीर्थ यात्रियों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना की है। इस वर्ष मदमहेश्वर धाम में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही होने से मदमहेश्वर घाटी के तीर्थाटन एवं पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा होने के साथ मन्दिर समिति की आय में भी वृद्धि हुई है। मदमहेश्वर घाटी में मानसून के दस्तक देने के बाद मदमहेश्वर धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में हल्की गिरावट देखने को मिली है, मगर आगामी 16 जुलाई से शुरू होने वाले शिव के पवित्र सावन मास में शिव भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है।बता दें कि इस वर्ष विगत 20 मई को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये थे। अब तक 43 दिनों में मदमहेश्वर धाम में 4,227 पुरूषों, 2,842 महिलाओं, 279 नौनिहालों व 24 साधु-सन्यासियों ने मदमहेश्वर धाम पहुंच कर पुण्य अर्जित किया। मन्दिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्वाण ने बताया कि मदमहेश्वर धाम में पहली बार तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा सात हजार के पार पहुंचा है तथा कपाट बन्द होने तक यह आंकडा 20 हजार के पार पहुंच सकता है। स्थानीय व्यापारी भगत सिंह पंवार ने बताया कि इस वर्ष भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने के बाद से ही तीर्थ यात्रियों की आवाजाही भारी संख्या में शुरू हो गयी थी तथा अभी तक निरन्तर जारी है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह शुरू होने के बाद मदमहेश्वर धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की आवाजाही में हल्की गिरावट तो देखने को मिल रही है, मगर सावन मास में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में भारी वृद्धि हो सकती है। मदमहेश्वर धाम के व्यापारी शिवानन्द पंवार ने बताया कि इस वर्ष मदमहेश्वर धाम की यात्रा के शुरूआत में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में भारी वृद्धि होने से मदमहेश्वर घाटी के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भारी इजाफा हुआ है। मदमहेश्वर धाम की यात्रा से लौटे शिक्षाविद देवानन्द गैरोला ने बताया कि  तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या में आवाजाही होने से धाम सहित मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौंडार, बनातोली, खटारा, नानौ, मैखम्बा व कूनचट्टी यात्रा पड़ावों पर रौनक बनी हुई है।

1 COMMENT

  1. Have you ever considered writing an e-book or guest authoring on other sites?
    I have a blog centered on the same information you discuss and would really like to have you share some stories/information. I know
    my visitors would value your work. If you’re even remotely interested, feel free to shoot me an e mail.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here