सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : जहाँ कोविड कर्फ्यू में जनमानस इस पीड़ा का दंश झेल रहा है तो कलियर पुलिस भी कोविड कर्फ्यू में बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है और कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला के नेतृत्व में बेसहारा लोगों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान की किट बनाकर लोगांे को वितरित कर रही है।
कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा प्रदेश में मिशन हौसला के संदेश के तहत इस कोविड कर्फ्यू में कोई भी इंसान भूखा नहीं रहे, इसीलिए जरूरतमंद लोगों को जरूरी राशन का सामान वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू में आजकल भरण-पोषण करने के लिए मजूदरी नहीं मिल रही है। और वे रोजमर्रा के सामान के लिए महरूम हंै। इसीलिए कलियर पुलिस ने क्षेत्र के करीब 10 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें घरेलू सामान की किट बनाकर वितरित की है।