बेटे के विवाद में पत्नी की हत्या कर कर ली आत्महत्या, 9 महीने पहले हुई थी शादी

0
257

शिशिर भटनागर
बिलासपुर (महानाद) : क्षेत्र के भैंसिया ज्वालापुर गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हत्या और आत्महत्या की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि लगभग 9 महीने पहले चंदेला गांव निवासी जसवंत सिंह की शादी भैंसिया ज्वालापुर निवासी करमजीत कौर के साथ हुई थी। जसवंत सिंह और करमजीत कौर की ये दूसरी शादी थी। करमजीत कौर के अपने पहले पति से एक 10 साल का बेटा है, जिसको लेकर जसवंत सिंह और करमजीत कौर की अक्सर लड़ाई होती रहती थी। जसवंत सिंह करमजीत कौर के बेटे को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। इसी चक्कर में वह करमजीत कौर के साथ मारपीट भी करता था। जिससे नाराज होकर कर्मजीत कौर अपने मायके आ गयी थी। जसवंत सिंह अपनी पत्नी को लेने उसके मायके गया लेकिन उसकी हरकतों के कारण कर्मजीत कौर ने उसके साथ जाने से मना कर दिया जिस पर दोनों में बहस हो गई और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि जसवंत सिंह ने अपनी पत्नी के गोली मार दी और उसके बाद अपने को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक करमजीत कौर के के बेटे ने बताया कि उसकी मां सब्जी छील रही थी तभी उसके दूसरे पापा ने बन्दूक निकाली और उसकी तरफ तान दी, जिसके बाद वह डर के मारे छिप गया और उसके बाद उन्होंने मम्मी को गोली मार कर अपने आप को भी गोली मार ली।

वहीं एएसपी संसार सिंह ने बताया कि बिलासपुर के चंदेला गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सी की शादी 9 महीने पहले भैंसिया ज्वालापुर गांव की करमजीत कौर के साथ हुई थी। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी। कर्मजीत कौर तथा जसवंत सिंह दोनों की पहली शादी टूट गई थी।जसवंत सिंह अपनी पत्नी को लेने उसके मायके भैंसिया ज्वालापुर आया था और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिसके बाद जसवंत सिंह ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। जिसकी सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी को गोली मारने के बाद जसवंत सिंह ने उसी गांव में 50 मीटर दूर जाकर अपने आप को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here