बहू-ससुर की तू-तू मैं-मैं के बीच पुलिस के हाथ लगा तमंचा

0
1186

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बहू-ससुर की तू-तू मैं-मैं के दौरान पुलिस को एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि चीता मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल भरत बिष्ट को सूचना मिली कि जसपुर खुर्द में मौ. नबी हसन व उनकी पुत्र वधू सायमा परवीन के बीच में लड़ाई हो रही है। जिस पर कां. भरत बिष्ट कां. गिरीश विधाथी के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मौ. नबी हसन एवं उनकी पुत्रवधू सायमा परवीन की लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान सायमा परवीन ने बताया कि उसके ससुर नबी हसन के पास एक तमंचा व कारतूस है जो उन्होंने सामने रखे काले रंग के बैग में रखा हुआ है।

जिस पर पुलिसकर्मियों ने बैग की तलाशी ली तो बैग मे कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। तभी सायमा परवीन का 6 साल का बेटा अपने हाथ में एक तमंचा व एक कारतूस लेकर आया और बताया कि यह तमंचा मेरे दादा जी का है। जब तमंचे के बारे में पूछताछ की तो नबी हसन और सायमा परवीन एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तमंचा एक दूसरे का बताने लगे। जिसके बाद तमंचे को कब्जे में लेकर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।