साइबर ठगों से रहें सावधान, काशीपुर के युवक से फौजी बनकर ठग लिये 57 हजार

0
761

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): जैसे-जैसे इंटरनेट का प्रचलन बढ़ा है। वैसे-वैसे लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ने लगे हैं। समाचार पत्रों में रोज इगी के समाचार पढ़ कर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं और लालच में फंसकर अपने हजारों लाखों रुपये लुटा दे रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया काशीपुर के युवक शुभम देवल के साथ हुआ है। लालच में पड़कर उसने अपने 57 हजार लुटा दिये।

मौ. अल्ली खां, किला बाजार, सरस्वती शिशु मन्दिर के पास निवासी शुभम देवल ने एसपी काशीपुर को शिकयती पत्र देकर बताया कि आर्मी ऑनलाईन पोस्टल सर्विस से ऑनलाईन एक एसी एलजी 5 स्टार 1.5 टन डयूल इन्वर्टर ऑपन डिलीवरी इमरजेन्सी पारसल से बुक किया गया था, जिसमें आर्मी ऑनलाईन पोस्ट सर्विस से ऑन-लाईन विक्रेता ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह राजपूत हवलदार ऑन ड्यूटी इण्डिया आर्मी कैम्प लखनऊ से फोन द्वारा बातचीत हुई थी। उसने एसी की कुल कीमत 13,500 रुपये बताई और उसने उसके मोबाइल पर भारत पे व पेटीएम के दो क्यूआर कोड भेज दिये। जिसमें पहले भारत पे का क्यूआर कोड में अमिता संदीप चौधरी के क्यूआर कोड में 4 बार में कुल 33,198 रुपये व अनिल कुमार के क्यूआर कोड पर 3 बार में कुल 24,400 रुपये इस तरह कुल 57,598 रुपये भेज दिये।

शुभम ने बताया कि वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने एक भी एसी की डिलीवरी नहीं की और उसे फोन करके और पैसे की मांग कर रहा है। जिस पर प्रार्थी को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। जब उसने वीरेन्द्र सिंह से अपनी दी हुई रकम मांगी तो वह उसे 59 बार फोन करके माँ-बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देते हुये और पैसे न देने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है।

शुभम ने एसपी से उक्त वीरेन्द्र सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलाने की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here