शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : एक वकील और वादी आपस में भिड़ गये और उनमें जमकर मारपीट हो गई। हंगामा मचता देख चारों ओर अफरातफरी मच गई। अन्य वकीलों ने किसी तरह मामला शांत कराया। जिसके बाद वादी और वकील दोनों ने सिविल लाइंस कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि ग्राम आगापुर का मझरा, आंबेडकर नगर निवासी रामबहादुर पुत्र बृजलाल का अदालत में एक मुकदमा चल रहा है। जिसमें शनिवार की तारीख लगी थी। उसके मुकदमे की पैरवी वकील स्वराज सिंह पैरवी कर रहे हैं। दोनों लोग वकी के कलक्ट्रेट परिसर में एसपी कार्यालय के सामने बाग में स्थित कार्यालय में मुकदमे के विषय में बात कर रहे थे कि किसी बात पर उनके बीच में तू-तू मैं-मैं होने लगी। बात ज्यादा बढ़ गई और नौबत मारपीट तक आ गई। मारपीट से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर अन्य वकील एकत्र हो गए और दोनों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया। इसके बाद में दोनों लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइंस कोतवाल दुर्गा सिंह ने बताया कि एक वकील और वादकारी के बीच मारपीट की घटना हुई है। दोनों ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।
वहीं, इस घटना के पश्चात बार एसोसिएशन ने बैठक कर इस मामले में वकील का साथ न देने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के महासचिव रिसालत अली ने बताया कि स्वराज सिंह एडवोकेट बार के सदस्य नहीं हैं, इसलिए उनके विवाद से एसोसिएशन का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वकील न होने के बावजूद काला कोट पहनकर अदालत में जाते हैं। जिससे बार की छवि खराब हो रही है। इससे वादकारी को भी नुकसान होता है। यदि कोई वकील न होते हुए भी वकालत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता बार अध्यक्ष राम औतार सैनी तथा संचालन महासचिव रिसालत अली ने किया। इस मौके पर तमाम वकील मौजूद रहे।