बड़ी उपलब्धि : 20 लाख की स्मैक के साथ पकड़े गये बाप-बेटे

0
239

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस ने वनफूलपुरा क्षेत्र से भारी मात्रा में लाखों रुपए की अवैध स्मैक के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत वनफूलपुरा थानाअध्यक्ष नीरज भाकुनी एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने जाकिर हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन के पास से 62.80 ग्राम स्मैक तथा साहिब हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन निवासी लाइन नंबर 18, वार्ड नंबर 20, वनभूलपुरा, हल्द्वानी के पास से 40.34 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों पिता-पुत्र के पास से कुल 103.14 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए बताई जाती है।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस टी में वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, कां. दिलशाद अहमद, भूपेंद्र, दिनेश नागरकोटी, अशोक रावत आदि शामिल थे।