उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी…

0
289

Uttarakhand News: उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है। विभाग ने 16 शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। बताया जा रहा है कि पौड़ी जिले में संस्कृति विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना पद सृजित किए ही 16 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई थी। ये शिक्षक बाकायदा वेतन पा रहे थे। इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिछले लंबे समय से ही सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों में बिना सृजित पदों के कार्य कर पूर्व शासनादेश के आधार पर मानदेय ले रहे थे। इसकी जांच करवाई तो ज्ञात हुआ कि पौड़ी में 17 शिक्षकों में से महज 1 ही शिक्षक सृजित पद पर कार्य करता हुआ पाया गया। 16 शिक्षक बिना पद सृजत हुए ही कार्य कर वेतन ले रहे थे।

बताया जा रहा है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने बिना सृजित पदों के कार्य करने वाले 16 शिक्षकों के मानदेय पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई शासन के आदेश के अनुसार की गई है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि वह सालों से सेवा दे रहे है। जांच में त्रुटि के कारण ही 16 अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है।