दून एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित, 8 लाइन हाजिर…

0
260

उत्तराखंड में खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि देर रात 8 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। दून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने देर रात को खनन की शिकायतों के बाद 02 पुलिसकर्मियों को निलम्बित तथा 08 पुलिस आरक्षियों को किया गया लाइन हाजिर।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएसपी ने विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया। बता दे कि एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पछवादून क्षेत्र में खनन हो रहा है और पुलिस की इसमे संलिप्तता है। लगातार मिल रही खनन की शिकायतों पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया।

निलंबित पुलिस कर्मी

1- अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस
2- कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून

लाइन हाजिर किये गये पुलिस कर्मी

1- कां0 रजनीश, कोतवाली विकासनगर
2- कां0 मोहन, कोतवाली विकासनगर
3- कां0 मोनू, कोतवाली विकासनगर
4- कां0 त्रेपन सिंह, कोतवाली विकासनगर
5- कां0 रविन्द्र चौहान, कोतवाली विकासनगर
6- कां0 गणेश, कोतवाली विकासनगर
7- कां0 मुकेश पुरी, थाना सहसपुर
8- कां0 इरशाद, थाना सेलाकुई