काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 होटल सीज, चार का चालान

0
2065

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 होटल को सीज कर दिया जबकि 4 हाटलों के कोर्ट चालान कर दिये।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार रिसोर्ट / होटल चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं । इसी क्रम में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह एवं एसडीएम अभयप्रताप सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में कार्य करते हुये आज दिनाक 25.09.2022 काशीपुर क्षेत्राअन्तर्गत चैकिंग के दौरान 1- होटल आनन्द कैस्टल 2- होटल एसवी 3- होटल गुप्ता 4- होटल सिटी स्कवायर में होटल कर्मियों का सत्यापन न करने पर उक्त चारों होटलों का 83 पुलिस अधिनियम में कोर्ट चालान किया गया। वहीं होटल एसवी द्वारा होटल का पंजीकरण प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त होटल को उत्तराखण्ड पर्यटन एवं यात्रा व्यवसाय पंजीकरण नियमावली 2014 एवं संशोधित 2016 के अन्तर्गत सीज किया गया।